
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मिट्टी का अवैध करोबार करने वालों पर किसान ने खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना करने पर गाली, गलौज व मारपीट करने आरोप लगाया। साथ ही आइंदा मना करने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया। पीड़ित किसान ने मामले की तहरीर छिरिया मलकपुरा चौकी में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी सुरेंद्र कुशवाहा ने छिरिया मलकपुरा चौकी में तहरीर देकर बताया कि उन्हें अपने खेत में पानी लगाना है। तीन दिन से वह पानी लगाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन रात के समय मिट्टी के अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर उनके खेत से निकलते हैं। जिसके चलते वह अपने खेत में पानी नहीं लगा पा रहे हैं। बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे जब वह पानी लगाने के लिए खेत पर पहुंचा तो देखा कि मिट्टी से लदे हुए ट्रैक्टर उनके खेत से निकल रहे हैं। जब उसने खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो मिट्टी के कारोबार में लगे करीब 10-12 लोग वहां आ गए और उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं आइंदा मना करने अथवा शिकायत करने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह इतने पर ही नहीं रूके खेत पर मारपीट के बाद उन्होंने उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में डछाल लिया और मुख्य मार्ग पर लेकर फिर से मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
															 
															 
											 
				



