Jalaun news today ।जालौन नगर में सरकारी क्रय केन्द्र पर किसान ने एक माह सरसों को बेचा था। एक माह बीतने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं मिल पा रहा है।भुगतान न मिलने के उसे दिक्कत हो रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी दीपक कुमार ने 6 मई 24 को कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित सरकारी क्रय केन्द्र पर सरसों बेची थी। किसान ने 5 कुंतल सरसों को 5650 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा था जिसका भुगतान 28250 बना था। अनाज बेचे हुए एक महीने का समय होने को है किन्तु अभी तक उन्हें भुगतान नहीं मिल पाया है। किसान ने जिलाधिकारी से अनाज का भुगतान कराने की मांग की है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews
मकर संक्रांति पर हुआ खिचडी और चाय का वितरण,,,
uttampukarnews