Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खेत में पाइन डालकर पानी लगा रहे किसान ने जब खेत से होकर मिट्टी लादकर निकाल रहे ट्रैक्टर चालकों को ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो उन्होंने गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि किसान को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी सुरेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसे अपने खेत में पानी लगाना था। बुधवार की रात वह पाइप डालकर खेत में पानी लगा रहे थे। तभी रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी लादकर उसके खेत से होकर निकलने लगे। जब उसने बताया कि खेत में पानी लग रहा है। ट्रैक्टर निकालने से पाइप टूट जाएंगे। इस बात से नाराज होकर ट्रैक्टर चालक ने अपने अज्ञात साथियों को बुला लिया। चारों मिलकर उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर सभी ने मिलकर लाठी, डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। इतना ही नहीं मारपीट के बाद वह शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
5 जुआड़ी गिरफ्तार,, इतनी नगदी हुई बरामद
uttampukarnews
किसान ने लगाया आधा दर्जन बाइक सवारों पर यह आरोप,,बताई ये बजह
uttampukarnews