जालौन मंडी में स्थित पेशाबघरों में कब्जा,, परेशान हुए किसान और व्यापारी,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में किसानों व व्यापारियों की सुविधा के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति में शौचालय व पेशाबघर बने हुए हैं। पेशाब घर व शौचालयों पर अवैध कब्जा हो गया है। शौचालयों पर कब्जा होने व अनाज रखे होने कारण लोग उनका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है।
बंगरा मार्ग पर स्थित थोक गल्ला मंडी में जनसुविधा के शौचालयों के साथ पेशाबघर का निर्माण कराया गया है। इंडियन बैंक के पास बने शौचालय 1 व गोदाम के पास बने शौचालय 2 के बगल में बने पेसाबघर को साफ सुथरा रखने के लिए उसमें टाइल्स आदि को लगाया गया है। जनहित के लिए बनाये गये शौचालयों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। कब्जा करके उस में खाद्यान्न भर लिया है। खाद्यान्न भरे होने के कारण यहां आने वाले किसान यहां के व्यापारी इसका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। शौचालय व पेशाब घर पर कब्जा होने के कारण लोगों को पेशाब करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है तथा लोग खुले में पेशाब करने को मजबूर हैं। पेशाब घर के बगल में बने शौचालय में ताला लटकने के कारण लोग उसका भी प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। सरकारी धन खर्च होने के बाद भी वह शोपीस बना खड़ा है। मंडी परिसर में बने दोनों शौचालयों खराब होने के कारण बाहर से आने वाले व्यापारियों व किसानों को दिक्कत हो रही है। मंडी आने वाले दीपेन्द्र सिंह, दीपक सोनी, मनीष परिहार, प्रदीप कुमार, शैलेंद्र ने मांग की है कि मंडी के शौचालय व पेशाबघर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और उसकी नियमित सफाई की व्यवस्था की जाये जिससे उसका लोग उपयोग कर सके। इसके साथ जनता के शौचालय में लगे ताले को खुलवाया जाने की मांग की है। मंडी सचिव रवि कुमार ने बताया कि दो दिन से वह बाहर थे। इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यदि किसी ने माल रखा है तो उसे हटवा दिया जाएगा।