Jalaun news today ।जालौन विकास खंड के ग्राम पर्वतपुर में गौशाला का संचालन ठीक से नहीं हो रहा है। गौशाला के जानवरों को छोड़ देने के कारण किसान परेशान हैं। अन्ना जानवर किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। किसानों ने एसडीएम ओ संबोधित मांगपत्र नायब तहसीलदार को देकर गांव के अन्ना जानवरों को गोशाला में भेजने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी किसान रामशंकर, मानवेंद्र सिंह, चंद्रवीर, राघवेंद्र, धारा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनुज मिश्रा, गजेंद्र सिंह, रामनरेश, भगवान सिंह, ग्याप्रसाद आदि ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गौरव कुमार को देकर बताया कि उनके गांव में अन्ना जानवर किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्राम पंचायत पर्वतपुर में अन्ना जानवरों के लिए गोशाला का संचालन हो रहा है। गोशाला के संचालन के लिए रज्जन निरंजन की ड्यूटी लगाई गई है। गांव में गोशाला होने के बाद भी गांव में अन्ना गोवंश घूम रहे हैं जो खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खेतों में घूमते अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने अन्ना जानवरों को प्रधान से बात करके गोशाला में बंद करा दिया। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने गोशाला को खोलकर उन्हें बाहर निकाल दिया जिससे वह फिर से फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। परेशान किसानों ने नायब तहसीलदार से अन्ना जानवरों को गोशाला में बंद कराने एवं गोशाला से जानवरों को निकालने वाले लोगों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की है। किसानों ने इसको लेकर बीडीओ व कोतवाली पुलिस से भी शिकायत की है।