यूपी के इस जनपद में आयोजित हुआ किसान दिवस,,,सीडीओ ने दी कृषकों को योजनाओं की विस्तार से जानकारी

Farmer's Day was organized in this district of UP, CDO gave detailed information about the schemes to the farmers.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार ककोर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों को किसान सम्मान निधि योजना एवं एग्री स्टैक डिजिटल सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत कृषको को 15वीं किस्त प्राप्त हेतु ई – के०वाई०सी०, भूमि का सत्यापन एवं खाता से आधार लिंक करवाने हेतु सलाह एवं अन्य कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा द्वारा कृषकों को जनपद में खाद बीज की उपलब्धता से अवगत कराया तथा कृषकों को सरसों के मिनीकिट उपलब्धता की जानकारी से भी अवगत कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र गवारी के वैज्ञानिक डॉक्टर अनन्त कुमार द्वारा कृषको को सरसों की उन्नत खेती एवं फसल में होने वाले कीट व्याधि आदि रोगों की रोकथाम एवं बुवाई की तैयारी हेतु आवश्यक तकनीकी जानकारी एवं गेहूं की उन्नत प्रजाति डी०बी०डब्लू- 187 (करण वंदना) की बुवाई की सलाह दी गयी। ऐ०के० श्रीवास्तव अधि०अभि० लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी कृषको को दी गयी तथा अवगत कराया गया की इच्छुक कृषक विभाग से संपर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दिनेश चंद्र अधि० अभियंता नहर विभाग द्वारा कृषको को नहरो के रोस्टर के बारे में अवगत कराया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी विजय सिंह द्वारा कृषकों को खेत तालाब एवं भूमि संरक्षण की अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

जिला उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार द्वारा कृषको को बागवानी की योजनाओं एवं आलू, मटर के बीच की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी एवं डॉक्टर बृजभूषण यादव पशु चिकित्सा अधिकारी भाग्यनगर द्वारा पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री नंदनी योजना एवं पशु चारे के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
किसान दिवस में प्रदीप कुमार उप कृषि निदेशक, शैलेंद्र कुमार वर्मा जिला कृषि अधिकारी, डॉक्टर आनन्त कुमार वरि० कृषि वैज्ञानिक, ऐ० के० श्रीवास्तव अधि० अभि०लघु सिंचाई विभाग, धर्मेंद्र कुमार उद्यान निरीक्षक, विमलेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी(अभि०) आदि औरैया विजय सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी स्थान दिबियापुर, हिमांशु रंजन श्रीवास्तव उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं दिनेश चंद्र अधि० अभियंता नहर विभाग अधिकारी/ कर्मचारी एवं कृषक आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment