संदिग्ध हालात में खन्दक में मिला किसान का शव,,मटर बेचकर घर जा रहा था मृतक,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में मटर बेचकर घर जा रहे किसान का शव संदिग्ध अवस्था में छिरिया सलेमपुर के पास पैट्रोल पंप के नजदीक पानी से भरे खंदक में मिला। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
रेढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा सिरसा निवासी संजय सिंह (40) पुत्र रघुराज सिहं गुरुवार को हरीमटर लेकर ट्रैक्टर से कृषि उत्पादन मंडी समिति में बेचने आए थे। मटर बेचकर रात में लगभग आठ बजे वह ट्रैक्टर से वापस घर के लिए निकले। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने मोबाइल पर कॉल करने का प्रयास किया। लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने पर उनके बड़े भाई केशव सिंह राजावत ने व्यापारी को कॉल करके भाई की जानकारी ली। व्यापारी ने उन्हें बताया कि वह घर के निकल गए थे। जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। जब परिजन बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर और कमसेरा के बीच में संचालित पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तो वहां संजय सिंह का ट्रैक्टर खड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों ने आसपास उन्हें तलाशना शुरू कर दिया। रात लगभग 11 बजे उनका शव पास में ही खंदक में भरे पानी में पड़ा मिला। परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी छिरिया मलकपुरा चौकी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही शव को खंदक से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध अवस्था में हुई किसान की मौत के मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान के मृत होने की सूचना मिलते ही घर में भी मातम पसर गया। पत्नी शशि (36), बेटी काजल (16), कामना (14) व ओमजी (11) का रो रोकर बुरा हाल है।

चौकी प्रभारी ने कही यह बात

इस बाबत छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।