किसान संघ ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,,,की ये मांग

Jalaun news today । भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने ब्लाक अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह नीटू गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक की और धान की फसल की रोपाई के समय किसानों को बिजली न मिलने की समस्या पर नाराजगी जताई। किसानों ने एसडीएम को तीन सूत्री ज्ञापन देकर किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की है।
इस समय धान की नर्सरी जमकर तैयार है। अभी क्षेत्र में बारिश की शुरूआत ही हुई है। ऐसे में किसान संकट में हैं। वहीं सरकार ने किसानों को नलकूप के लिए 10 घंटे बिजली देने की घोषणा की है। लेकिन वर्तमान में किसानों को मात्र दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जबकि किसानों को 24 बिजली की आवश्यकता है। ऐसे में बिजली कटौती के कारण किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। ट्यूबवेल सिंचित खेतों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने से वे खेतों में पानी नहीं दे पा रहे हैं एवं धान की नर्सरी रोपित नही हो पा रही है। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सक्सेना व प्रांतीय अध्यक्ष साहब सिंह के निर्देश पर ब्लाक अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह नीटू गुर्जर के नेतृत्व में आनंद द्विवेदी, विष्णुकांत सिंह, रमाकांत, ओमप्रकाश दुबे, अनिल कुमार, महेश चन्द्र, सुशील कुमार, रामसिया पाल, बृजभान सिंह, अरुण कुमार आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्सम से किसानों को 24 घण्टे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और पूर्व में आई आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हुए पोल व केबिल को बदलवाने की मांग की है। इसके साथ ही एसडीएम से पिछले वर्ष धान बेचने आए किसानों से व्यापारियों द्वारा दो प्रतिशत की कटौती व धान खरीदने के साथ दो से तीन किग्रा अधिक धान लेने को बंद कराने की मांग की है।

Leave a Comment