Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वारिस व ओलावृष्टि से किसानों को हुये नुकसान पर मिलेगा मुआवजा,,

Farmers will get compensation for losses caused by rain and hailstorm.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । असमय हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते तहसील क्षेत्र के आठ गांवों में सर्वे हो चुका है। जहां फसलों को 33 फीसदी से अधिक क्षति पहुंची हैं। इन प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
दो दिन पूर्व तहसील क्षेत्र में असमय बारिश हुई थी और साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे थे। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा था। तहसील क्षेत्र में फसलों को नुकसान होने से किसान चिंतित हैं। फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अतुल कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया था। जिसमें धनौरा कलां, धंतौली, खर्रा, कुंवरपुरा, हरकौती, खनुआं, लहचूरा गांव में 1385 हेक्टेयर रकवा प्रभावित हुआ था। इन स्थानों पर 33 फीसदी से अधिक फसलों को नुकसान हुआ है। नुकसान को लेकर एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सिंचित क्षेत्र. में 33 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 17000 रुपये और असिंचित क्षेत्र में 8500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिलाया जाएगा।

Leave a Comment