जालौन जनपद में मोटर साइकिल से जा रहे ससुर-दामाद की दुर्घटना में मौत

ब्यूरो रिपोर्ट

Orai jalaun news today। यूपी के जालौन जनपद से एक बहुत ही दुःखद खबर प्रकाश में आई है। यहां के आटा थाना क्षेत्र में संकट मोचन मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल पर सवार ससुर-दामाद दोनों की मौत हो गयी।
गुरुवार को सुबह यह दुर्घटना तब हुई जब बघौरा मोहल्ला निवासी संतराम (70वर्ष) धंतौली के रहने वाले अपने दामाद विशाल (30वर्ष) के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर इलाज कराने जोल्हूपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी दोनों संकट मोचन मंदिर के पास ही बाइक से जा रहे थे तभी पुलिस लिखी झांसी से आ रही नेक्सन कार ने मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक उछलकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे में ससुर संतराम की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल विशाल ने मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार पर पुलिस लिखा हुआ था। थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चालक और कार की तलाश की जा रही है।