बैखौफ चोरों ने फार्मेसिस्ट के बंद घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात उड़ाये,,जांच में जुटी पुलिस

गोसाईगंज कस्बे में फार्मेसिस्ट के बंद घर का ताला तोड़कर बैखोफ चोरो ने पांच लाख के जेवरात व नगदी उड़ाई

(रिपोर्ट – संजय सिंह)

Lucknow news : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सराय करोरा मोहल्ले में फार्मेसिस्ट के बंद घर का ताला तोड़कर बैखोफ चोर पांच लाख के जेवरात व 70 हजार की नगदी चुरा ले गये। फार्मेसिस्ट परिवार संग होली पर अपनी ससुराल गया था,सोमवार को वापस लौटेने पर चोरी की घटना का पता चला तो पीड़ित ने इंस्पेक्टर दीपक पांडे से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


रायबरेली के लालगंज निवासी मंयक शुक्ला ने बताया वो फार्मेसिस्ट है ओर लखनऊ में एक निजी पैथालांजी में काम करते है,वो परिवार संग गोसाईगंज कस्बे के सराय करोरा मोहल्ले में जयकरन पटेल के मकान में बीते सात सालो से किराए पर रहते हैं,मयंक ने बताया होली पर परिवार संग अपनी ससुराल बांदा चले गये,सोमवार की सुबह वापस लौटे तो घर के मुख्य द्वारा समेत अन्दर कमरो के ताले टूटे देखे व सामान बिखरा देखा तो चोरी की घटना का पता चला,जिसके बाद परिवार के होश उड़ गये।पीड़ित ने बताया बैखोफ चोर अलमारी का लांकर तोड़ उसके अंदर रखे पांच लाख कीमत के सोने- चांदी के जेवरात व 70हजार की नगदी चुरा ले गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर वापस लौट गयी।जिसके बाद पीड़ित फार्मेसिस्ट ने इंस्पेक्टर दीपक पांडे से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने बताया पीड़ित ने शिकायत पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Leave a Comment