उत्सव सेवा संघा ने ग्रामीणों को बांटे फलदार आम के पौधे,,

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

मिहींपुरवा,बहराइच। धरती को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सामाजिक संस्था उत्सव सेवा संघा के संस्थापक स्वामी मैत्रेय के निर्देश पर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के तमोलिनपुरवा गांव मे पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड रहे । मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जब हम लोग एक दूसरे से मिलते थे तो जय राम जी की के साथ खेती बाड़ी का हालचाल होता था, इसलिए बाड़ी का अर्थ बागवानी अर्थात पेड से है । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को फलदार आम के पौधे वितरित किए गए ।

कार्यक्रम के दौरान मिहींपुरवा के प्रख्यात बोनसाई विशेषज्ञ , समाजसेवी सोमवर्धन पाण्डेय ने उत्सव सेवा संघा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीणों में पेड़ लगाने की प्रेरणा देना समय की बड़ी आवश्यकता है । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को पौधारोपण की सही विधि और देखभाल की जानकारी भी दी । सोमवर्धन पाण्डेय ने कहा कि फलदार वृक्ष लगाने से न केवल वातावरण स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त होगा, बल्कि समाज को ताजगी भरी ऑक्सीजन और स्वादिष्ट फलों का लाभ भी मिलेगा । उन्होंने आगे बताया कि आम के फल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए ऊर्जा और आनंद का स्रोत होते हैं। इसके सेवन से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं तथा आत्मा में खुशी और संतोष की अनुभूति होती है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आम के पौधे प्राप्त कर संस्था उत्सव सेवा संघा का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने यह भी संकल्प लिया कि वे पौधों को सिर्फ रोपित ही नहीं करेंगे, बल्कि उनकी नियमित देखभाल करके उन्हें सुरक्षित रूप से बड़ा करेंगे । गांव में पौध वितरण का यह आयोजन एक सामाजिक उत्सव जैसा माहौल लेकर आया । छोटे-बड़े सभी ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी ।

Leave a Comment