राहुल उपाध्याय संजय श्रीवास्तव
जरवल,बहराइच। जरवलरोड में पन्द्रह दिवसीय 42वें दशहरा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को मुख्य अतिथि किसान इण्टर कालेज के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह ने फीता काटा और भगवान गणेश की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जरवलरोड में लगातार 42वां दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।दशहरा समिति के अध्यक्ष चन्दन गुप्ता ने बताया कि बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन भब्य रामलीला का मंचन शिव मन्दिर प्रांगण में किया जाएगा,जो रावण दहन तक चलेगा।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भक्त शिव मन्दिर प्रागंण में होने वाली रामलीला का आनंद उठाएं।इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव, संरक्षक श्री चन्द जैन,बनारसी दास गुप्ता,मुकेश जायसवाल,सुनिधि मिश्रा,राम सूरत पाण्डेय,मोनू मिश्रा,सुमित गुप्ता, जीतू श्रीवास्तव,राहुल सिंह,दीपभान सिंह, राम लौटन जयसवाल,के.के.मिश्रा समेत मौजूद रहे।

