(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में अज्ञात कारणों से आरा मशीन की दुकान में आग लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक तकरीबन तीन लाख रुपये का नुकसान हो चुका था।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी जितेंद्र सिंह की कन्हैयाधाम गेस्ट हाउस के सामने आरा मशीन की दुकान है। जिस पर वह लकड़ी काटने आदि का काम करते हैं। रोज की भांति बीती रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए। रात में करीब 12 बजे अचानक उनकी दुकान में आग लग गई। आग लगते ही लकड़ी का सामान रखा होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब आसपास के लोगों ने दुकान से आग की ऊंची, ऊंची लपटें निकलती देखी तो पुलिस व दमकल को सूचना दी।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240330-wa00203746020426283823425-1024x768.jpg)
सूचना मिलते ही कोतवाल विमलेश कुमार समेत दमकल की गाडी मौके पर पहुंच गई। दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा जनरेटर, ग्राइंटर, आरी ब्लेड, पंखा, बैट्री व लकड़ी आदि सामान जल गया। दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि आग लगने से उन्हें तकरीबन तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग क्यों लगी इसका उन्हें भी पता नहीं चल पा रहा है।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/03/fb_img_17106072741827387977346099274056-300x203.jpg)