तमिलनाडु के मदुरई में शनिवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश से रामेश्वरम तीर्थ यात्रा करने जा रहे दर्शनार्थियों के रेलवे कोच में आग लग गई । अचानक लगी इस आग की घटना से बोगी में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ट्रेन की बोगी बर्निंग ट्रेन बनने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कई घायल भी बताए जा रहे हैं। ट्रेन की बोगी में आग लगने के संबंध में मदुरई की डीएम ने बयान जारी करते हुए बताया कि यात्री कॉफी बना रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ । फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है । इस दर्दनाक घटना के संबंध में रेल विभाग की तरफ से 10 लख रुपए का मुआवजा का ऐलान किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रामेश्वरम जा रही विशेष ट्रेन में सीतापुर के लोगों ने रामेश्वरम जाने के लिए एक निजी होगी बुक कराई थी रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह तड़के यह ट्रेन तमिलनाडु के मदुरई स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी उससे पहले ही ट्रेन की इस निजी बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। चलती ट्रेन में आग लगी होने की सूचना पर मौके पर दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने दी जानकारी
ट्रेन की बोगी में आग लगने की घटना के संबंध में मदुरई की जिलाधिकारी एम एस संगीता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 5:30 बजे मदुरई रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि कोच में तीर्थ यात्री थे और वह उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे। जिला कलेक्टर का कहना है कि आज सुबह जब तीर्थ यात्रियों ने कॉफी बनाने की कोशिश की तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसके चलते आग लगी। इस घटना में 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जबकि 9 शव निकाले गए हैं बचाव अभियान जारी है।
दक्षिणी रेलवे ने किया मुआवजा का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह मादरे में हुई इस दुखद घटना के संबंध में दक्षिणी रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना
तमिलनाडु के मदुरई में हुई इस दुखद घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मादरे में डर्क पूर्ण रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विधायक है मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिजनों के साथ हैं उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।