निजी कम्पनी की इमारत में आग लगने से हड़कंप,, ऊपरी तल्ले पर सो रहे थे लोग,,फिर ,,पढ़िये खबर

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक निजी कंपनी की इमारत में आग लग गई । इमारत में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को दी । बताया जा रहा है कि जब बिल्डिंग में आग लगी उसके ऊपरी तल्ले पर कुछ लोग सो रहे थे। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में फँसे लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया ।


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 10 में स्थित एक बिल्डिंग में कपड़ों में प्रिंटिंग करने का काम करने का कारखाना है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में कई लोग काम करते थे। आज सुबह स्थानीय लोगों ने इस फैक्ट्री से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी।

सूचना पाकर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अचानक आग लगने से ऊपरी तल्ले पर सो रहे कई लोग फंस गए। इसकी सूचना जब दमकल कर्मियों को हुई तो उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद उन लोगों को सुरक्षित निकाला और आग पर काबू पा लिया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी

नोएडा के सेक्टर 10 में स्थित एक निजी कंपनी की इमारत में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस इमारत में आग लगी थी उसमें कपड़ों में प्रिंटिंग का काम किया जाता था और इसके ऊपर तले पर कुछ लोग सो रहे थे तभी आग लग गई। दो लोगों की धुँआ के कारण तबीयत बिगड़ी है ।बे इलाजरत है और आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment