Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में अचानक आग लग गई । बताया जा रहा है कि जिस वक्त घर में आग लगी उस समय घर में कोई नहीं था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है । बताया जा रहा है कि इस घटना में गैलरी में खड़ी दो स्कूटी और एक कार जलकर राख हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में आज सुबह स्थानीय लोगों ने धुंआ निकलते देखा। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल फायरब्रिगेड को दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त घर में आग लगी उस समय वहाँ पर मकान मालिक नही थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची इंदिरानगर की फायरब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में गैलरी में खड़ी दो स्कूटी और एक कार जलकर राख हो गयी। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की बजह से घर में आग लगी थी। फिलहाल फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
