रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन नगर के मोहल्ला घुआताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सूने घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में लपटें उठने लगीं, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। कोतवाली में तैनात सिपाही जितेंद्र फौजी ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना मोहल्ला घुआताल निवासी जय सिंह यादव पुत्र सीताराम के घर की है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। समय रहते आग पर काबू पाए जाने से मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली।






