Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में गांव के एक युवक ने युवती के साथ भाग कर शादी कर ली। शादी के बाद युवक, युवती के पिता को संपत्ति में हिस्सा न देने पर जान से मारने धमकी दे रहा है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद निवासी महेंद्र कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनकी बेटी को गांव का ही युवक अपने साथ बीती पांच मार्च को बहला फुसलाकर ले गया था। इसकी रिपोर्ट उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस दौरान युवक ने उनकी बेटी से शादी कर ली है। शादी करने के बाद युवक उन्हें धमकी दे रहा है कि उन्होंने उनकी शादी में व्यवधान डाला है। अब उन्हें उनकी संपत्ति से उसे हिस्सा देना होग। न देने पर उन्हें जान से मार देगा। धमकी से परेशान पीड़ित ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय कुंदनपुरा में शिक्षा मित्र के पद पर काम करता है। उन्हें प्रतिदिन विद्यालय जाना पड़ता है। ऐसे में युवक रास्ते में उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित करने का शक पीड़ित ने व्यक्त करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पहले लड़की को भगाकर की शादी,,युवती के पिता ने लगाया ये आरोप,,एसपी से की फरियाद,,
uttampukarnews
जालौन में शुरू हुआ प्रीमियर लीग,,,इतनी टीमें ले रही भाग,,
uttampukarnews
शिव पुराण कथा में शिव विवाह की कथा सुन आनंदित हुए श्रोता,,,
uttampukarnews