रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today । बहराइच जनपद में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शाश्वत फाउंडेशन अहमदाबाद द्वारा किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था के प्रशासनिक भवन में शिक्षक सम्मान-2025 से देवीपाटन मंडल के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ एसपी सिंह थे। और दिसावर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विनय सक्सेना व राजनीतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।इस अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोंडा के कृषि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह,महिला महाविद्यालय, बहराइच की मध्यकालीन इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंकिता सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के अनुपम प्रकाश, जितेंद्र कुमार चौधरी व डॉ स्मृति वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक डॉ सत्यभूषण सिंह थे।इस अवसर पर संस्था के कार्यक्रमों में विशेष सहयोग देने वाले राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ आनंद श्रीवास्तव, डॉ राजेश कुमार शर्मा, डॉ सतीश सिंह, आकांक्षा रस्तोगी व धर्मवीर सिंह को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशाल सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर विशाल कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित थे।







