(रिपोर्ट – विजय सैनी )
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 74वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा ध्वजारोहन किया व सभी को शुभकामनाए दी ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक संप्रभु राष्ट्र बन गया जिसे गणतंत्र घोषित किया गया, डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा हैं । इसलिए राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता अखण्डता की रक्षा करने का संकल्प ले। गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियो के बलिदान का स्मरण कराने के साथ ही हमें संवैधनिक कर्तत्यो के प्रति जागरूक करता है गणतंत्र की मूल भवना के अनुरूप आज पूरा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” एवं “आत्मनिर्भर भारत” की संरचना के लिए कृत संकल्पित है। सुशासन, समृद्धि, शांति और सम्मान हमारे गणतंत्र की पहचान है।
इस अवसर पर मुख्य रूप केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, मिथलेश पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रूपेन्द्र सैनी, श्रीमोहन तायल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, विजय सैनी,

जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, खतौली विधानसभा से शिवकुमार सैनी,प्रदीप सैनी, नितिन मलिक, राजीव सिंह, रोहिताश पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, कार्यालय प्रभारी मनीष ऐरन, सीमा गौस्वामी, सरिता अरोरा, नीरज गौतम, डॉ० विपिन त्यागी, सचिन त्यागी, तरूण पाल, तरूण त्यागी, रक्षित नामदेव, हरपाल महार, जोगेन्द्र वर्मा, जोगेन्द्र गुर्जर, डॉ० देशबंधु तोमर, कपिल त्यागी, बबलू धनकर, रजत त्यागी, राहुल गोयल, सुनील तायल, सागर वाल्मीकि, विजय प्रजापति, विपुल शर्मा, रविकांत शर्मा, शोभित गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।