झाँसी में गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण,,दहेज प्रथा के उन्मूलन का लिया संकल्प

Jhansi news today । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में आज श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज झांसी में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ध्वज फहराया गया। आज का कार्यक्रम विजय लक्ष्मी की अध्यक्षता,मैनेजिंग डायरेक्टर कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह एवं डायरेक्टर अजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्या शैलजा सिंह ने स्कूल की आख्या प्रस्तुत करते बताया कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम होता है। बच्चों में सुहाना खान, दृष्टि अहिरवार और किंजल साहू ने प्रमुख रूप से दहेज उन्मूलन, भ्रष्टाचार की समाप्ति , बाल श्रम के विषय में भाषण प्रस्तुत किए। उपस्थित जनों को दहेज उन्मूलन की शपथ दिलाई गई।


शारदा शर्मा, करुणा यादव, आयुष तिवारी, चित्रा प्रजापति, सिकंदर, जाह्नवी साहू, उन्नति कुशवाहा , ने देशभक्ति के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से ज्ञान दुबे, आनंद अवस्थी, देवेंद्र अहिरवार, विनोद वर्मा, वंदना कुशवाहा, सोनम सारस्वत, राजकुमार , अशोक कुमार, अंजली पटेरिया, सोनम सारस्वत, छाया शुक्ला, जितेंद्र नामदेव, जिज्ञासा पटेल, शरद मिश्रा, जितेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का निर्देशन वायस प्रिंसिपल सैंड्रा सैमुअल, कीर्ति पटेरिया, अंकित पटेल ने किया। संचालन शीतल वर्मा ने किया।

आप सभी को 76 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Comment