खाद्य पदार्थ टीम ने मारा मिठाई की दुकान पर छापा,, जांच के लिए भेजे गए नमूने

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में दीपावली के मौके पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर में मिठाई व जलपान की दुकानों का निरीक्षण कर नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया। वहीं, ग्राम कैंथवा में एक घर में खोया बनने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। लेकिन दरवाजा न खोलने पर टीम ने मकान मालिक के खिलाफ थाना कुठौंद में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
दीपावली के पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग भी सक्रिय है। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम विनय मौर्य के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल शंखवार, महेश प्रसाद की टीम ने देवनगर चौराहे पर चार दुकानों का निरीक्षण किया। जहां सें सूजी के हलुआ व खोया और मिठाई का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। टीम ने दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी है कि खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट न की जाए। साथ ही दुकान के आसपास साफ सफाई व्यवस्था रखें। उधर, खाद्य़ पदार्थ की टीम नगर में होने की सूचना पर अन्य दुकानदार इधर, उधर हो गए। वहीं, ग्राम कैंथवा में एक जगह मिलावटी खोये बनने की सूचना पर टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन वहां घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते टीम जांच के लिए नहीं जा सकी। दरवाजा खुलवाने के प्रयास के बाद भी दरवाजा न खुलने पर टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कुठौंद थाने में तहरीर दी है।

Leave a Comment