वनकर्मियों ने कस्बे के तालाब से पकड़ा मगरमच्छ

राहुल उपाध्याय

रुपईडीहा, बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मैं अपने सहकर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में एक वयस्क मगरमच्छ को रेस्क्यू कर किरण नाले में छोड़ा। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि रुपईडीहा नगर पंचायत के बरथनवा मोहल्ले के एक बड़े तालाब में मगरमच्छ मिलने की सूचना मिली। आनन फानन में वन रक्षक रविकांत, वन कर्मी राजित राम, कबीर, राजेन्द्र व वाचर गण मुखराम व नरेश को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गया।पहुंच कर मैने स्थानीय थाने में सूचना दी। मौके पर एसआई राहुल, का. हेमंत कुमार व संदीप चैहान भी मौके पर पहुंच गए। सभी की मदद से मगरमच्छ को पकड़ कर ट्राले पर लादा गया। मगरमच्छ की लंबाई 9 फुट व डेढ़ कुंतल वजन था। इसे रुपईडीहा रेंज के बीच नेपाल से बह कर आ रहे किरण नाले में छोड़ दिया गया।

Leave a Comment