
Sports news today । भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने शुक्रवार को रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है । मीडिया से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा को T 20 विश्व कप में भी कप्तान बने रहना चाहिए ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली अपने समय के बहुत अच्छे क्रिकेटर रहे हैं । आज सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सूर्य T20 कैप्टन है वह वन डे टीम के कप्तान नहीं है । उन्होंने कहा कि जब रोहित शर्मा आराम के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम में वापसी करें तब उनको भारत की कप्तानी करनी चाहिए। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि विश्व कप में रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें T 20 विश्व कप का कप्तान बने रहना चाहिए।