उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी को आज एक बड़ा झटका लगा है । दरअसल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी को आज वापस भाजपा में शामिल होना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में हो रही जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पूर्व मंत्री को भाजपा का दामन थामना था। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री सहारनपुर से खतौली के लिए रवाना भी हो गए थे और अभी वह रास्ते में ही पहुंचे थे तभी एक फोन ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनको आज खतौली में भाजपा में न शामिल कराने की बात को लेकर फोन किया था। अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी जो कल तक उनको भाजपा में शामिल होने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी और जब वह अपने काफिले के साथ में पार्टी ज्वाइन करने पहुंचे तो रास्ते में ही उनको रोक दिया गया।
बता दे आपको धर्म सिंह सैनी 2017 से 2022 के बीच में यूपी के आयुष मंत्री रहे हैं और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। मगर यूपी में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली आज धर्म सिंह सैनी को फिर से भाजपा में शामिल होना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनको खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पार्टी ज्वाइन करनी थी और वह इसके लिए सहारनपुर से अपने समर्थकों के साथ निकल भी चुके थे मगर रास्ते में ही उनके पास आए एक फोन में उनके अरमानों पर पानी फेर दिया । बताया जा रहा है कि आज उनको भाजपा में नहीं शामिल कराया गया अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी कि कल तक पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी को भाजपा ज्वाइन कराने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी मगर आज जब वह अपने समर्थकों के साथ में निकल पड़े तो रास्ते में ही उनको रोक दिया गया है।
