पूर्व मंत्री यासर शाह ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस का छावनी चौराहे पर किया स्वागत

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

बहराइच। ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह से शुरू हुआ जुलूस छावनी चौराहे तक पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने तिरंगा थामा और सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाए। सुबह 8 बजे सीरत कमेटी की अगुवाई में मुस्लिम मुसाफिर खाने से जुलूस की शुरुआत हुई। जुमा की नमाज के समय जुलूस को रोका गया। नमाज के बाद जुलूस फिर से शुरू हुआ। दरगाह शरीफ, छावनी, काजीपुरा समेत कई स्थानों से हजारों लोग इसमें शामिल हुए।


छावनी चौराहे पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह और अब्दुल मन्नान ने जुलूस का स्वागत किया। जुलूस तय मार्ग से होते हुए घंटाघर चौक पर समाप्त हुआ। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह,जिला कोषाध्यक्ष सपा हाजी अब्दुल मन्नान,दरगाह शरीफ अध्यक्ष बकाउल्लाह,जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट उत्तम सिंह ने जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तक़बाल किया व सभी लोगों को बारह रबी अव्वल की दिली मुबारकबाद दी।

Leave a Comment