Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मगरमच्छ बाहुल्य नदी में मछली मारने गए पूर्व रेडियो होस्ट हुए लापता,,तलाश जारी

Former radio host who went fishing in crocodile-infested river goes missing, search continues

ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में मगरमच्छों की बहुतायत वाली एक नदी में मछली मारने अकेले निकले एक पूर्व रेडियो होस्ट रोमन बुचास्की बीते दो दिनों से लापता हैं और उन्हें खोजने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि कहीं वो मगरमच्छ के शिकार न बन गए हों। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें खोजने के प्रयास तब शुरू हुए जब रविवार को वो अपने कैंपिंग ग्राउंड में नहीं पहुंचे.
हालांकि क्वींसलैंड राज्य के सुदूर केप यॉर्क प्रायद्वीप की ओलिव नदी के पास उनका कुछ सामान मिला है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बुचास्की बंसी से मछली पकड़ने में माहिर थे और वह सिडनी के रेडियो स्टेशन ‘2जीबी’ के फिशिंग शो के पूर्व होस्ट थे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उनके साथ को-होस्ट रह चुके गेविन पिचफोर्ड ने बताया कि बुचास्की उस नदी के पास मछली पकड़ने अक्सर जाया करते थे।

Leave a Comment