Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्व सैनिक ने लिखा गृहमंत्री को पत्र,,बताई यह समस्या,,

Jalaun news today । निर्धन परिवारों को निशुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड शुरू की गयी थी। इस योजना के चालू होने के बाद छोटे गरीब परिवार इसके लाभ से वंचित रह गये हैं। पूर्व सैनिक ने केन्द्रीय मंत्री को मांग पत्र भेजकर छोटे निर्धन परिवारों को योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
पैसे के अभाव में गम्भीर रोगों से ग्रस्त लोगों की उपचार के अभाव में मौत हो जाती थी। उपचार के अभाव में किसी की मौत न हो इसके लिए सरकार आयुष्मान कार्ड योजना लेकर आयी थी। इस योजना में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। चुनाव से पूर्व सरकार ने आयुष्मान योजना को विस्तार देते हुए 6 परिवार वाले सदस्यों को जोड़ने का आदेश दिया था। सरकार इस निर्णय के बाद लोगों ने सरकार के इस निर्णय पर अपने ढंग से व्याख्या शुरू कर दी थी। पूर्व सैनिक आर एस जौहरी ने गृह मंत्री भारत सरकार को मांग पत्र भेजा कर कहा है कि पूर्व तमाम परिवारों ने परिवार नियोजन अपनाया था जिससे उनके परिवार छोटे हो गये थे। परिवार छोटे होने के कारण तमाम निर्धन छोटे परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।पूर्व सैनिक ने गृहमंत्री से छोटे निर्धन परिवारों को आयुष्मान योजना में सम्मिलित किये जाने की मांग की है।

Leave a Comment