तेलंगाना के पूर्व सीएम के सी आर को लगी चोट , अस्पताल में भर्ती,, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

Former Telangana CM KCR injured, admitted to hospital, PM Modi prays for speedy recovery

Telangana news today।तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के सी आर के चोट लगने की सूचना मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर रात में अपने फार्म हाउस पर गिरकर चोटिल हो गए जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके घायल होने की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व बी आर एस प्रमुख के सी आर कल रात अपने अर्राबल्ली स्थित फार्म हाउस में गिर गए थे जिससे वह चोटिल हो गए थे उनके चोट लगने पर उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना के पूर्व सीएम कर के घायल होने की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है सोशल मीडिया एक पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा या जानकर दुख हुआ के तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री कर गुरु को चोट लगी है मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

Our Address : Kaiserbagh Lucknow ! Gomti nagar lucknow ! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299
Visit : www.tuliphitech.com

Leave a Comment