कोहलपुर में एक भारतीय सहित चार आटोलिफ्टर गिरफ्तार

राहुल उपाध्याय नबी अहमद

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

रूपईडीहा, बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके की कोहलपुर पुलिस ने चार आटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। इनमें एक भारतीय युवक भी शामिल है। गिरफ्तार आटोलिफ्टरों को जिला पुलिस मुख्यालय नेपालगंज भेजा गया है। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के कोहलपुर पुलिस कार्यालय में 29 अगस्त को एक मोटर साइकिल चोरी का प्रार्थना पत्र मिला था। पुलिस ने चोरी को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की। कोहलपुर की डीएसपी लक्ष्मी खनाल ने बताया कि 29 अगस्त को एक मोटर साइकिल नंबर भे1प9678 चोरी हो गयी थी। चोरी का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा दिया गया था। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए मैने एक टीम गठित की। टीम ने जांच शुरू की। 02 सितंबर को जांच के दौरान नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नं. 8 निवासी 60 वर्षीय शाहिद सिद्दीकी को पकड़ा। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उपरोक्त नंबर की मोटर साइकिल तीन हजार रूपये में खरीदी है। उस मोटर साइकिल को मेरे द्वारा भाटभटेनी के सामने एक गैरेज में बेची गयी है। पुलिस भाटभटेनी के सामने गैरेज के पास पहुंची। पुलिस ने गैरेज संचालक 30 वर्षीय समीम अहमद को पकड़ा। पूछताछ में पुलिस से मोटर साइकिल खरीदने की बात स्वीकार की। इसी की निशानदेही पर नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नं. 8 धम्बोझी स्थित एक गैरेज संचालक 43 वर्षीय संजीव कुमार यादव व भारत के फरीदाबाद के 42 वर्षीय आजाद अंसारी को पुलिस ने एक पकड़ा है। कोहलपुर पुलिस ने चारों को बांके के पुलिस मुख्यालय नेपालगंज भेज दिया है। जहां पर उनसे पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment