रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में चार पहिया वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हुए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा निवासी राहुल (21), दीपू (22) निवासी नौरेजपुर पीपरी व राजेश (50) निवासी गोपालपुरा बाइक से जालौन की ओर से बंगरा की ओर जा रहे थे। जब वह बाइक से सुढ़ार सालाबाद स्थित बंबी के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार का चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारकर कार चालक कार लेकर मौके से भग निकला। मौके से निकल रहे राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। एंबुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया।

