(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के नगर जालौन में स्थित महान हॉस्पिटल में लिंकन फार्मा की ओर से एचबीए 1 सी निशुल्क ब्लड शुगर चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में रोहित चक्रवर्ती ने लगभग 20 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर उनकी जांच की गई। इस दौरान पूर्व सीएमओ डॉ. एमपी सिंह ने शुगर से बचाव के लिए सुझाव भी दिए।
एचबीए 1 सी निशुल्क ब्लड शुगर चेकअप कैंप में पूर्व सीएमओ डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि एचबीए 1 सी जांच में शुगर के मरीजों का तीन माह का औसत निकलकर आता है। इस औसत को जानकर वह अपने खान पान पर कंट्रोल कर सकते हैं। लैब में यह जांच कराने पर भारी भरकम फीस अदा करनी पड़ती है। लेकिन कैंप में मरीजों को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, यह सराहनीय है। कैंप का उद्देश्य समाज सेवा के कार्याे के तहत जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। कैंप में उन्होंने शुगर के मरीजों को कहा कि वह इलाज के साथ-साथ सुबह टहलने का नियम जरूर बनाएं। अन्य व्यक्ति भी प्रतिदिन टहलने का नियम जरूर बनाएं। जो व्यक्ति प्रतिदिन चार हजार कदम टहलता है उसे शुगर की बीमारी होने की आशंका नहीं होती है। डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए जंक फूड का त्याग करके हरी-भरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। कैंप में 20 मरीजों की एचबीए 1 सी जांच एवं 45 लोगों की शुगर की जांच की गई। इस मौके पर डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. मुकेश साहनी, पप्पू, राघवेंद्र आदि मौजूद रहे।