Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर,, इन मर्जों की हुई जांच,,

Jalaun news today । जालौन नगर में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में डॉ. वेद प्रकाश शर्मा की गली में निशुल्क शुगर, हीमोग्लाबिन व कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यकतानुसार निशुल्क दवा वितरित की गई।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान व पैथ लैब्स के सहयोग से डॉ. वेद प्रकाश शर्मा की गली में निशुल्क शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत महंत विजयराम दासजी महाराज ने फीता काटकर की। शिविर में 75 लोगों की निशुल्क शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम आदि की जांच की गई। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक के लोगो को अनिवार्य रूप से जांच करवानी चाहिए। जिससे रोगों की जानकारी समय से हो सके और उन रोगों का उपचार बीमारी की शुरुआत में ही किया जा सके। शिविर में जाचं के उपरांत मरीजों को आवश्यकतानुसार निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर राजीव महेश्वरी, सचिव डॉ. बृजेंद्र दुबे, सुशील बाजपेयी, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, राजू, इंद्रजीत सिंह गुर्जर, निक्कू, गिरीश गुप्ता, अनुराग बहरे, रामकुमार गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। शिविर के दौरान नीरज राठौर, अमित राठौर, प्रदुम्न पटेल, रामसिया, शिवम, दीपक, फहीम, अनिल चौधरी आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment