रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लौना की गोशाला को सुढ़ार स्थानांतरित किए जाने से गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर गांव की गोशाला में में ही गांव के पशुओं को रखे जाने की मांग की है।
लौना गांव निवासी अंकित सिंह, बालेंद्र सिंह, विकास, दीपक, रामकुमार, वंदना, अंजली, धर्मपाल, सुरेश, रानी देवी, कृष्ण बहादुर, निक्की आदि ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उनके गांव में गोशाला बनी हुई है। जिसमें गांव के आवारा जानवर बंद हैं। लेकिन गांव की प्रधान व सचिव इस गोशाला को सुढ़ार गांव में स्थानांतरित करने की योजना बना रहे हैं। लौना से सुढ़ार गांव करीब पांच किमी दूर है। ऐसे में लौना गांव के पशुओं को वहां ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। फसल के मौसम में आवारा पशु गावं की गोशाला में बदं रहते हैं उनके छुट्टा घूमने की आशंका है। जिससे किसानों की फसल को नुकसान होगा। पशुओं को पकड़कर सुढ़ार ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने डीएम से गोशाला के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है।
