39वीं स्टेट सब जूनियर व 54वीं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप
SM अरशद
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow sport’s news । गौतमबुद्ध नगर ने 39वीं स्टेट सब जूनियर व 54वीं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में ग्रुप 1 व ग्रुप 2 की टीम चैंपियनशिप जीत ली। दूसरी ओर लखनऊ ग्रुप 3 में विजेता रहा।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में आयोजित चैंपियनशिप में तीसरे दिन कुल 10 नए रिकॉर्ड बने। वहीं चैंपियनशिप में बालकों में व्यक्तिगत विजेता ग्रुप 1 में गौतमबुद्ध नगर के वेदांत चंद्रा 4 स्वर्ण के साथ, बालिका में इसी जिले की शायला भाटी 5 स्वर्ण पदक के साथ बनीं।
ग्रुप 2 में बालकों में लखनऊ हास्टल के कृष्णा यादव 5 स्वर्ण और बालिकाओं में गौतमबुद्ध नगर की सिदक कौर 5 स्वर्ण और ग्रुप 3 में बालकों में बहराईच के अंश प्रताप सिंह 3 स्वर्ण और बालिकाओं में गाजियाबाद की श्रीजा सिंह 5 स्वर्ण के साथ विजेता बने।
टीम चैंपियनिशप में ग्रुप 1 में गौतमबुद्ध नगर ने 213 अंक और ग्रुप 2 में 213 अंक के साथ जबकि ग्रुप 3 में लखनऊ ने 46 अंक के साथ जीती।
वहीं लखनऊ हास्टल के कृष्णा यादव ने 50 मी. फ्री स्टाइल में 00:26.75 और 100 मी. बटरफ्लाई में 00:58.97 के समय के साथ नया रिकार्ड बनाया।

वहीं बहराईच के अंश प्रताप सिंह ने बालक400 मी. फ्री स्टाइल, गाजियाबाद की श्रीजा सिंह ने बालिका 400 मी. फ्री स्टाइल और बालिका 200 मी. गौतमबुद्ध नगर के वेदांत चंद्रा ने बालक 50 मी. बैक स्ट्रोक, झांसी की जिया यादव ने बालिका 50 मी. बैक स्ट्रोक, गाजियाबाद के ओम त्यागी ने बालक 50 मी. फ्री स्टाइल, अमेठी के अविनाश निषाद ने बालक 100 मी. बटरफ्लाई, भदोही के नितेश निषाद ने बालक 200 मी. में नया रिकार्ड बरनाया।
समापन समारोह मे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश् चंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजा जय प्रताप सिंह और कीर्ति प्रकाश मिश्रा ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा भी मौजूद थे।
