रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कपड़े का शोरूम खोलने के बहाने एक युवती ने पहचान के एक व्यक्ति से उधार रुपये ले लिए। वापसी की चेक बाउंस होने पर जब पीड़ित ने न्यायालय में वाद दायर किया तो समझौता का दबाव बनाकर पीड़ित के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस से सुनवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवती व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सरसई निवासी मनीष कुमार ने न्यायालय को बताया था कि उसकी पहचान आगरा के ताजगंज निवासी निवेदिता से थी। लगभग तीन वर्ष पूर्व उसने बताया कि उसे कपड़ों का शोरूम खोलना है। शोरूम खोलने के लिए उसे कुछ रुपयों की आवश्यकता है। पूर्व से पहचान होने के चलते उसने शोरूम खोलने के लिए निवेदिता को 12 लाख रुपये बतौर उधारी दे दिए। जिसे उसने कुछ माह में लौटाने का वादा किया था। कई माह बीतने के बाद जब उसने रुपये मांगे तो उन्होंने चैक पकड़ा दी। लेकिन वह चैक बाउंस हो गई। इसके बाद रुपये मांगने पर जब रुपये नहीं मिले तो उन्होंने न्यायालय में वाद दर्ज कर दिया जो अभी विचाराधीन है। इसी मामले में समझौता करने के बहाने निवेदिता ने बीती आठ नवंबर को उसे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा के पास बातचीत के लिए बुलाया। जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचा तो निवेदिता के साथ चार पांच अज्ञात लोग मौजूद थे। जो उस पर वाद वापस लेने का दबाव बनाने लगें। जब उसने इंकार किया तो उन्होंने गाली, गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उपरोक्त मामले में न्यायालय के आदेश पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।