रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में स्कूल पढ़ने गई इंटरमीडिएट की छात्रा सोमवार से लापता है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किशोरी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नगर के एक विद्यालय में इंटरमीडिएट की छात्रा है। सोमवार 12 जनवरी की सुबह वह घर से इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए निकली थी। छुट्टी के बाद जब वह निश्चित समय पर घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में नाते रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर पूछतांछ करने पर पता चला कि उनकी बेटी को कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेला निवासी संजय अपने साथ बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं, पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की।





