Lucknow news । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक युवती की लाश जली हुई हालत में पड़ी देखी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवती की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौरा गांव में आज सुबह लोग जब गुजर रहे थे तभी उन्हें एक खेत में एक युवती की लाश पड़ी दिखी और जब लोग नजदीक पहुंचे तो मृतका का चेहरा पूरी तरह जला हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसके निर्मम हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जला दिया है जिससे उसकी पहचान ना हो सके।

वही इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शहर पूर्व के सरोड़ा गांव में मिली लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्यवाही की जा रही है और उसका शिनाख्त कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।





