अच्छी खबर, अमेठी से दिल्ली के लिए हवाई सेवा जल्द, 12 करोड़ आवंटित

(Bne)

अमेठी-उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद की जनता को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार अब अमेठी की जनता के लिए दिल्ली दूर नहीं रहेगी। फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के एयरपोर्ट पर टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 12.30 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। हवाई सेवा शुरू होने से अमेठ सहित आस-पास के कई जिलों की जनता इसका लाभ उठा सकेगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चिट्ठी का कमाल बताया जा रहा है कि, अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जुलाई 2019 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को चिट्ठी लिख अमेठी के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के एयरपोर्ट पर टर्मिनल बनाकर पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली के लिए नियमित कॉमर्शियल उड़ान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था। इस चिट्ठी से मिले अनुरोध को मानते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फुरसतगंज एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण को स्वीकृति दी। काम सुचारू रूप से चल सके इसके लिए शनिवार को विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल और संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार ठाकुर ने अमेठी के इग्रुवा पहुंचकर आवंटित जमीन और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

Leave a Comment