भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया गया है। आज हुए इस एलान में कुल 106 लोगों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है, जिसमें 6 लोगों को पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 लोगों को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा। आज हुए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के एलान में समाजवादी पार्टी के संस्थापक व देश के वरिष्ठ नेता नेता मुलायम सिंह और डॉक्टर महालनाबिस को मरणोपरांत पद्मविभूषण से नवाजा गया है. पद्मविभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज 106 लोगों में 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं । देखिये पूरी लिस्ट




