कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंच कर कोबिड वार्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार चीन समेत कई अन्य देशों में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस अपने देश के लोगो को न प्रभावित कर सके इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थित कोबिड वार्ड का निरीक्षण किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सफदरजंग अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कोबिड वार्ड में पहुंच कर वहाँ पर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और वहां मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।