Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन दौरे पर पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण,, जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

Governor Anandi Ben Patel, who visited Jalaun, inspected the medical college, issued necessary guidelines

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को अपने दौरे पर जालौन जनपद पहुंची। यहां पहुंचने पर उनका केंद्रीय राज्य मंत्री समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया । इसके बाद राज्यपाल राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां पर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बारीकी से परखा और वहां मौजूद डॉक्टरों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को जालौन दौरे पर रही । बताया जा रहा है कि पहले उनका वहां पर हेलीकॉप्टर से जाने का प्रोग्राम था मगर मौसम खराब होने के चलते वह हेलीकॉप्टर से ना जाकर कार से जालौन पहुंची ।

जालौन के उरई पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल श्रीमती पटेल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने बाल रोग इमरजेंसी नवजात बर्ड ओपीडी व महिला वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती पटेल ने मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया एवं क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को पोषण सामग्री भी वितरित की।

रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल श्रीमती पटेल ने रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक की । राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में डीएम जालौन चांदनी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक में राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

Leave a Comment