(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन के लौना निवासी डॉक्टर विजय सिंह साहू एडवोकेट को भारत में समान नागरिक संहिता विषय पर शोध करने पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल के तीसरे दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्मानित किया गया।
एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल के तीसरे दीक्षांत समारोह में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लौना के साधारण किसान परिवार के डॉक्टर विजय सिंह साहू को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार प्रोफेसर डॉ. अनुष्का मिश्रा नायक की उपस्तिथि में समान नागरिक संहिता विषय पर शोध करने पर सम्मानित किया गया | जालौन से स्नातक तक की पढाई कर विजय ने आगे की पढ़ाई बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झाॅसी से की और उसी महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव लड़ने के बाद वहीं शिक्षण कार्य भी किया। वर्तमान में वह जिला अधिवक्ता संघ झांसी में कार्यकारिणी सदस्य के पद पर भी निर्वाचित हुए। विजय ने सम्मान प्राप्त करने का श्रेय नानी कैलाशी देवी एवं नाना किशुन प्रसाद साहू को दिया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद नाना व नानी के चरणों में सम्मान पत्र समर्पित करते हुए कहा कि बचपन में ही माता पिता के ब्रह्मलीन हो जाने के बाद भगवान स्वरूप नानी नाना ने लालन पालन कर उन्हें जो शिक्षा और संस्कार दिए यह उसी का परिणाम है। जिसे सुनकर उपस्थितजन भावुक हो उठे। वहीं, गांव के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।