Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जर्जर विद्यालय के ध्वस्तीकरण के बाद विद्यालय की जमीन पर कब्जा होने की आशंका है। ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर विद्यालय की बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम दौन निवासी ग्राम पंचायत सदस्य मुकेश कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में आबादी के बीच पुराना सरकारी वि़़द्यालय बना था। समय के साथ विद्यालय के जीर्ण शीर्ण होने पर इस विद्यालय का ध्वस्तीकरण काफी समय पूर्व करा दिया गया था। इतना ही नहीं ध्वस्तीकरण से निकले मलवे को मुनादी कराकर बेच भी दिया गया था। अब विद्यालय का उक्त स्थान खाली पड़ा हुआ है। जिसका उपयोग ग्रामीण करते हैं। ऐसे में विद्यालय की भूमि पर कब्जे की भी आशंका है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विद्यालय की भूमि का सुरक्षित रखने के लिए मलबे को बेचने से हुई आय और ग्राम निधि को मिलाकर उक्त स्थान पर बाउंड्रीवाल करा दी जाए। जिससे कि उक्त भूमि अवैध कब्जे से मुक्त रह सके और समय आने पर उसका उचित उपयोग हो सके।






