जालौन के इस गांव में चला वृक्षारोपण के लिए महाभियान,,इस थीम पर लगाये वृक्ष

Jalaun news today । एक वृक्ष मां के नाम थीम पर ग्राम सुढ़ार में वृक्षारोपण महाअभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को मां के नाम से एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुढार सालाबाद में डीसी मनरेगा आरएस कुशवाहा व एसडीएम अतुल कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण महाभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एक वृक्ष मां के नाम थीम पर लोगों को अपनी मां के नाम गांव, कस्बे या नहर में एक-एक वृक्ष रोपने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान गांव में स्थित गोशाला में छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। डीसी मनरेगा ने कहा कि धरती को हम सभी मां मानते हैं। तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि इसकी हम सेवा मां के समान ही करें। इसके लिए धरती को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है। एसडीएम अतुल कुमार ने कहा कि जिस प्रकार हम मां की सेवा करते हैं जिन वृक्षों को रोपा गया है उनकी भी सेवा उसी तरह करनी चाहिए। गांव में भी सभी व्यक्तियों को चाहिए कि एक वृक्ष् रोपित अवश्य ही करें इस मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, सचिव प्रवीण सिंह, प्रधान पीयूष साहू, राजवीर सिंह, अशोक पटेल, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment