राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय

राहुल उपाध्याय
मिहींपुरवा, बहराइच। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बलहा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को भव्य एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। मिहींपुरवा नगर पंचायत स्थित मंडी समिति से शुरू हुई यात्रा क्षेत्रीय विधायक सरोज सोनकर के नेतृत्व में मिहींपुरवा बाजार और जरही रोड होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची। रास्ते में नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

रामलीला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में अवध प्रांत क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सरदार पटेल के दृढ़ नेतृत्व और अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर भारत को एकीकृत किया और उनका जीवन देश की सेवा और एकता के आदर्श के रूप में प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय की अध्यक्षता में हजारों कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे।







