जालौन में इस स्थान पर शुरू हुई भागवत कथा,, निकली भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगज़ीन:उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन नगर में औरैया रोड पर कन्हैयालाल इंटर कॉलेज के सामने आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का रविवार से शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के पहले दिन बैंड, बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जो विभिन्न मंदिरों से होकर वापस कथा स्थल पर पहुंची।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी सतीशचंद्र मिश्रा के चार धाम की यात्रा कर वापस लौटने पर उनके औरैया रोड स्थित आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा का शुभारंभ कथा स्थल से हुआ। कथा व्यास अनिल त्रिपाठी महाराज की अगुवाई में कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ हुई। जो ग्राम प्रतापपुरा पहुंची। गांव में हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, देवी मंदिर से होकर वापस कथा स्थल पहुंची। झांकियों व बैंड बाजों पर बज रहे भजनों की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। महिलाएं सिर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सराबोर होकर आगे बढ़ रही थी। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में पारीक्षित सतीशचंद्र मिश्रा, प्रभा देवी, अरविंद मिश्रा, ऊषा देवी, शरद मिश्रा, पारष मिश्रा, आशा देवी, प्रीति, नारायण मिश्रा, सुरूचि देवी, अंकित कुमार, कंचन देवी, शिवम मिश्रा आदि जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।