जालौन में शुरू हुई भागवत कथा,, निकली भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर में लल्ला तिवारी के आवास पर आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आज शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन नगर में विशाल व भव्य बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिससे नगर भक्तिमय हो गया।
गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा का शुभारंभ द्वारकाधीश मंदिर से हुआ। कथा व्यास आचार्य सुखनंदन मयूर की अगुवाई में कलश यात्रा द्वारिकाधीश मंदिर, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर होते हुए सब्जी मंडी से नाना महाराज मंदिर से झंडा चौराहा होकर कथा स्थल पहुंची। झांकियों व बैंड बाजा पर बज रहे भजनों की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। वहीं महिलाएं सिर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सराबोर होकर आगे बढ़ रही थी। भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली बैंड-बाजे व डीजे में बज रहे भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। बज रहे भजनों के साथ पारीक्षित कुसुमलता, उदयनारायण तिवारी, कैलाश नारायण, तेज नारायण, सत्यनारायन, जगत नारायण, प्रताप नारायण, राहुल, रोहित, वैभव, हनी, निक्की आदि जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।