आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश से निकला साइकिल यात्रा जत्था
Orai / jalaun news today । अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के गर्भ ग्रह में श्री राम के बिराजने के कायर्क्रम को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश से निकला साइकिल जत्था जनपद मुख्यालय उरई पहुंचा और रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह जब वह अयोध्या के लिए कूच किया तो वहां पार्थ फाइंडर स्कूल प्रबंधन तंत्र सहित कई गणमान्य लोगों ने साइकिल यात्रियों का जोरदार स्वागत किया ।
इस सम्बंध में साइकिल यात्रा के संयोजक अरविंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी यह यात्रा 15 दिसंबर को आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश से शुरू हुई है और यह विभिन्न जिलों में होती हुई जनपद जालौन पहुंची जहां शनिवार की रात्रि विश्राम करने के पश्चात रविवार को वह पुनः अयोध्या के लिए प्रारंभ हो रही है । इस दौरान पाथ फाइंडर स्कूल की व्यवस्थापिका डॉ.शशि शर्मा, डॉ. आश्रय सिंह श्याम टेंट हाउस के मलिक श्याम गुप्ता, आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स के मोनू महाराज, तिरुपति भोजनालय के बबलू, राजा पाल आदि लोगों ने यात्रा में शामिल सभी साइकिल सवार यात्रियों का माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया। साइकिल यात्रा में यात्रा के संयोजक अरविंद यादव, व्यवस्थापक बृजेंद्र सिंह, मनोहर मेवाड़ा शंकर कहार, यशराज चौहान, मदनलाल घनश्याम अर्जुन मंडल आठ लोग शामिल रहे।